[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं शहर के 5 वार्डों में पानी का संकट:कलेक्ट्रेट पर लोगों का प्रदर्शन, बोले- समस्या के लिए पंजाब सरकार जिम्मेदार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं शहर के 5 वार्डों में पानी का संकट:कलेक्ट्रेट पर लोगों का प्रदर्शन, बोले- समस्या के लिए पंजाब सरकार जिम्मेदार

झुंझुनूं शहर के 5 वार्डों में पानी का संकट:कलेक्ट्रेट पर लोगों का प्रदर्शन, बोले- समस्या के लिए पंजाब सरकार जिम्मेदार

झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर के पांच वार्डों के लोगों ने पानी की समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए पानी की समस्या का समाधान करने की मांग की। निवर्तमान पार्षद मकबूल हुसैन ने कहा कि वार्ड नं. 02, 43, 42, 44, 45 समेत शहर के अन्य वार्डों में पिछले 15 दिनों से पानी की भयंकर समस्या बनी हुई है, लोगों को पीने के लिए भी पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है।

एक दिन छोड़कर पानी आ रहा है, वो भी नाममात्र का आ रहा है। सर्दी के मौसम में लोग पानी के लिए दर दर भटक रहे है। महंगे दामों पर पानी के टैंकर डलवाने पड़ रहे हैं। पानी की समस्या को लेकर कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है, लेकिन इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से राजस्थान में पानी नहीं छोडा जा रहा है। इस कारण मलसीसर डेम में पानी नहीं बचा है। इससे लोगों के सामने भारी समस्या खड़ी हो गई है। झुंझुनूं सांसद को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए। केंद्र सरकार पर दबाव बनाकर पंजाब सरकार से राजस्थान को पानी दिलवाया जाए। विधायक भी मुख्यमंत्री से मिलकर पंजाब और हरियाणा सरकार से बात करके इस व्यवस्था सुचारु रूप से शुरू करवाए।

प्रदर्शन के बाद जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर समस्या का शीघ्र ही समाधान करने की मांग की।

गौरतलब है कि झुंझुनूं व खेतड़ी कुंभाराम नहर परियोजना के पानी पर निर्भर है। मलसीसर डेम से यहां पानी की सप्लाई होती है। डेम में पानी का स्टोरेज नहीं बचा है। एक दिन छोड़कर पानी की सप्लाई हो रही है। इससे झुंझुनूं व खेतड़ी के लोगों के सामने पानी का संकट खड़ा हो गया है। लोगों की पूति नहीं हो पा रही है।

नहर विभाग से जुड़े अधिकारियों की माने तो जनवरी तक ऐसे ही हालात रहने की संभावना है। वे इसके पीछे हिमाचल में बने पूंगा डैम से नहरों में कम पानी छोड़ने को वजह बता रहे हैं। इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि इस समय किसानों को सिंचाई के लिए पानी की अधिक जरूरत है। पार्षद प्रतिनिधि उम्मेद अली साहित काफी संख्या लोग मौजूद थे।

Related Articles