[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सालासर के पास खेत में आग से जले लाखों नारियल:मन्नत के नारियलों को यहां दबाया जाता था, चार घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसालासरसुजानगढ़

सालासर के पास खेत में आग से जले लाखों नारियल:मन्नत के नारियलों को यहां दबाया जाता था, चार घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

सालासर के पास खेत में आग से जले लाखों नारियल:मन्नत के नारियलों को यहां दबाया जाता था, चार घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

सुजानगढ़ : सालासर के पास मुरड़ाकिया के पास बालाजी गौशाला के खेत में रविवार दोपहर बाद आग लग जाने से वहां गड्ढों में दबाए गए लाखों नारियल जलकर राख हो गए। यहां के खेत की पांच बीघा जमीन में सालासर बालाजी मंदिर में मन्नत के रूप बांधे और चढ़ाए गए नारियल दबाए जाते हैं।

हनुमान सेवा समिति अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी ने बताया कि आग करीब दोपहर 2 बजे लगी। सूचना पर पुजारी परिवार के लोग पहुंचे। जिसके बाद प्रशासन को सूचना दी गई। सालासर पुलिस मौके पर मौजूद रही। सुजानगढ़ और रतनगढ़ से पहुंची फायर ब्रिगेड की दमकलों ने आग पर चार घंटे में काबू पाया। पुजारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। नारियल के ज्वलनशील होने के कारण आग को बुझाने में भारी परेशानी आई।

सालासर बालाजी में बांधे जाने वाले और चढ़ाए जाने वाले मन्नत के नारियल को खेत की जमीन में गड्ढा करके दबा दिया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इन नारियलों में लोगों की मन्नतें छिपी होती है। आस्था से जुड़ा मामला होने के कारण इन्हें किसी काम में लेने की बजाय इन खेतों में गड्ढे करके दबा दिया जाता है। जहां आग लगी वहां 51 फीट गहरा और 200 फीट चौड़ा गड्ढा कर उसमें नारियल डाले जा रहे थे। खेत में एक गड्ढा भर जाने के बाद दूसरा गड्ढा खोदकर उसमें नारियल डाले जाते हैं।

Related Articles