[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्रीमाधोपुर में मनाया गया श्रीराम-जानकी विवाह महोत्सव:श्री रघुनाथ मंदिर से निकली भगवान श्रीराम की बारात, महिलाओं ने गाए मंगलगीत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

श्रीमाधोपुर में मनाया गया श्रीराम-जानकी विवाह महोत्सव:श्री रघुनाथ मंदिर से निकली भगवान श्रीराम की बारात, महिलाओं ने गाए मंगलगीत

श्रीमाधोपुर में मनाया गया श्रीराम-जानकी विवाह महोत्सव:श्री रघुनाथ मंदिर से निकली भगवान श्रीराम की बारात, महिलाओं ने गाए मंगलगीत

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर शहर के श्री रघुनाथ मंदिर में भगवान श्रीराम-जानकी विवाह महोत्सव को लेकर गुरुवार दोपहर बाद जीवंत झांकियों के साथ शोभायात्रा व बारात का नगर भ्रमण हुआ।

शाही बग्गियों के साथ भगवान की जब बारात निकली तो जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शहरवासियों ने बारात का स्वागत किया और बाजारों में स्टाल लगाकर, कुल्फी खिलाकर और दूध पिलाकर बारातियों की आवभगत की।

इस दौरान आतिशबाजी, ड्रोन से पुष्पवर्षा तथा जीवंत झांकिया आकर्षण का केंद्र रही। इससे पहले सुबह सवा 8 बजे बान और सुबह 11 बजे सालासर महिला मित्र मंडली के द्वारा मंगल गीत-संगीत हुआ, जिसमें महिलाओं ने भजनों पर जमकर नृत्य किया।

बाजारों में स्टाल लगाकर, कुल्फी खिलाकर और दूध पिलाकर बारातियों की आवभगत की।
बाजारों में स्टाल लगाकर, कुल्फी खिलाकर और दूध पिलाकर बारातियों की आवभगत की।

श्री रघुनाथ मंदिर के महंत बुद्धिप्रकाश शर्मा ने बताया- विवाह पंचमी के दिन 6 दिसंबर को शाम 4 बजे से भंडारा प्रसाद का आयोजन होगा और हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में गोधूली बेला में पाणिग्रहण संस्कार होगा।

इस दौरान छप्पन भोग की झांकी भी सजाई जाएगी। रात 8 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। गुरूवार को महोत्सव के दौरान ध्रुवदास महाराज, बिहारीलाल पारीक, महावीर ठठेरा, कृष्णमुरारी चेजारा, कैलाश सारस्वत, अनिल अग्रवाल, पवन कुमार शर्मा, सोनू गोठवाल, हरीश जीनगर, मुकुल सारस्वत, मुकेश कुमार शर्मा, सतीश खुटेटां, राकेश नाणका जोशी, नवीन शर्मा, अजय मिश्रा, रवि प्रजापत के अलावा काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

Related Articles