नीमकाथाना नगर परिषद में शामिल करने की मांग:6 गांवों के ग्रामीणों ने चलाया पोस्टकार्ड अभियान, कहा-शहरी क्षेत्र में शामिल नहीं होने से अटक रहे विकास कार्य
नीमकाथाना नगर परिषद में शामिल करने की मांग:6 गांवों के ग्रामीणों ने चलाया पोस्टकार्ड अभियान, कहा-शहरी क्षेत्र में शामिल नहीं होने से अटक रहे विकास कार्य
नीमकाथाना : नीमकाथाना के सीमावर्ती गांवों के प्रतिनिधियों ने नीमकाथाना नगर परिषद में अपने गांवों को शामिल करने की मांग को लेकर एक पोस्टकार्ड अभियान चलाया। बुधवार को ये प्रतिनिधि नीमकाथाना पोस्ट ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम पोस्टकार्ड भेजे और नीमकाथाना नगर परिषद में इन गांवों को शामिल करने की मांग की।
पोस्टकार्ड अभियान की शुरुआत
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद भूदोली ने बताया कि यह अभियान मुख्यमंत्री को नीमकाथाना नगर परिषद में शामिल करने के लिए एक आंदोलन की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि गांवों के 6 पंचायतों को नगर परिषद में शामिल करने की मांग की गई है। इन पंचायतों में नीमकाथाना नगर परिषद के लिए सभी मापदंड पूरे होते हैं, फिर भी इन गांवों को नगर परिषद में शामिल नहीं किया गया।
आंदोलन की चेतावनी
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लेती और उनके गांवों को नगर परिषद में शामिल नहीं करती, तो उन्हें आंदोलन की राह पर उतरना पड़ेगा। गांवों के प्रतिनिधियों ने इस मुद्दे को लेकर राज्य सरकार से त्वरित कार्रवाई की उम्मीद जताई।
पोस्टकार्ड अभियान में सरपंच दिनेश कुमार जांगिड़, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजेंद्र मीणा, सुरेश सैनी गांवड़ी, मनफूल मंढ़ोली, भवानी सिंह तंवर, नवीन जिलोवा, मनीष मीणा, मुकेश सैनी खादरा समेत कई अन्य गांवों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। सभी ने एकजुट होकर मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अपनी मांग को उठाया और नीमकाथाना नगर परिषद में शामिल करने की अपील की।
ग्रामीणों का कहना है कि उनका क्षेत्र नीमकाथाना की सीमा से जुड़ा हुआ है और यहां के लोग विकास के अवसरों से वंचित हैं, इसलिए उन्हें नगर परिषद में शामिल किया जाना चाहिए।