रींगस के लांपुवा में खुलवाया रास्ता:स्थानीय लोग कई दिनों कर रहे थे मांग, जेसीबी की मदद से तारबंदी हटाई
रींगस के लांपुवा में खुलवाया रास्ता:स्थानीय लोग कई दिनों कर रहे थे मांग, जेसीबी की मदद से तारबंदी हटाई

रींगस : रींगस पुलिस थाना क्षेत्र के लांपुवा गांव में किसानों की ओर से बंद किए रास्तो को शुक्रवार को जेसीबी की मदद से खुलवाया गया। जिससे लांपुवा गांव सहित अन्य स्थानों पर जाने वाले ढाणी के लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी।
तहसीलदार विवेक कटारिया ने बताया-लांपुवा गांव में प्रचलित रास्ते पर किसानों ने मेड़, तारबंदी आदि लगाकर अवरूद्ध कर रखा था। जिससे क्षेत्र के लोगों, आसपास की ढाणी के लोगों को लांपुवा गांव सहित अन्य स्थानों पर आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। रास्ता खुलवाने के लिए क्षेत्र के लोग कई दिनों से मांग कर रहे थे। जिस पर रास्ता खुलवाने की कार्रवाही की गई, लेकिन अतिक्रमियों ने रास्ता नही खोलने दिया।
इसके बाद प्रचलित रास्ते को खुलवाने के लिए राजस्व टीम का बनाकर नायब तहसीलदार श्रीवर्धन लाटा, गिरदावर सीताराम कुमावत, पटवारी अमीचंद, सत्यनारायण मीना व कोमल चौधरी को शामिल किया। टीम ने रास्ते का सीमाज्ञान किया। इसके बाद पुलिस ईमदाद लेकर किसानों की ओर से खेतों के चारों ओर की बनाई गई छड़ियों की मेड़, तारबंदी आदि को जेसीबी से हटाकर पूर्णतया रास्ता खोला गया।
रास्ता खुलने के बाद क्षेत्र की ढाणियों सहित आमजन को लांपुवा गांव सहित अन्य स्थानों पर आने जाने में आवागमन सुविधा सुचारू हुई।
इस अवसर पर राजस्व विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस थाने के अधिकारी, कर्मचारी व क्षेत्र के प्रबुद्धजन उपस्थित थे।