गाड़ी लूटने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार:जयपुर से लेकर आए थे किराए पर, पिस्टल दिखाकर दिया वारदात को अंजाम
गाड़ी लूटने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार:जयपुर से लेकर आए थे किराए पर, पिस्टल दिखाकर दिया वारदात को अंजाम

पचेरीकलां : पचेरीकलां पुलिस ने सीमावर्ती गांव भालोठ के पास गाड़ी लूटने के मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी जयपुर से किराए पर गाड़ी लेकर आए थे तथा भालोठ के पास पिस्टल दिखाकर गाड़ी छिनकर फरार हो गए थे।
थानाधिकारी राजपाल सिंह यादव ने बताया कि 27 नवंबर को पदमपुरा थाना टोडाभीम निवासी संतराम पुत्र बसंतराम ने थाने में रिपोर्ट दी कि उसके पास डिजायर गाड़ी है जो यह गाड़ी किराए पर चलाता है। 27 नवंबर की रात करीब दो बजे वह दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन जयपुर के पास अपनी गाड़ी में बैठा था। इस दौरान उसके पास तीन युवक आए और नारनौल छोड़ने को कहा। जब उसने नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम संजय पुत्र महावीर प्रसाद जाति गुर्जर निवासी बागोत, रोहित पुत्र मनोज अहीर निवासी कोरियावास तथा तीसरे ने अपना नाम परमजीत पुत्र श्री डूंगरमल गुर्जर निवासी बागोत होना बतायया। जब वह नारनौल के पास पहुंचे तब एक गांव के पास रास्ता जाता है, वहां सड़क पर गाड़ी रुकवा कर संजय ने उसकी कनपटी पर देसी कट्टा लगा दिया और ड्राइवर सीट से नीचे उतरकर पीछे की तरफ बैठा दिया और मेरी आंखों पर पट्टी कपड़ा बांध दिया।
इसके बाद गाड़ी को रोहित चलाने लग गया। इसके बाद आरोपी गाड़ी ड्राइवर को भालोठ गांव के पास खेतों में पटक कर गाड़ी लेकर फरार हो गए। मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम का गठन कर नामजद आरोपियों की तलाश के लिए हरियाणा नारनौल, सिहमा, थाना ईलाका मेहाड़ा के ग्राम गोरीर, डोसी, ठाठवाड़ी में दबिश दी गई। इस दौरान पुलिस ने बसई नदी मे पिछा कर टीबा बसई में आरोपी बाघोत निवासी परमजीत ऊर्फ मोनु ऊर्फ फाण्डा पुत्र डुगरमल, संजयसिह ऊर्फ मोनु पुत्र महावीरप्रसाद, कोरियावास निवासी रोहित ऊर्फ रवी पुत्र मनोज कुमार ऊर्फ मामन गिरफ्तार कर उनके कब्जे से स्वीफट गाड़ी, एक देशी कटटा बरामद कर लिया।
थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। इस दौरान टीम में थानाधिकारी राजपाल सिंह, एएसआई नरेश कुमार, फतेहसिंह, एचसी वीरेंद्र कुमार, शीशराम, कांस्टेबल शेखर, हंसराज, सुनील, विक्रम, कृष्ण कुमार, अजीत आदि शामिल थे।