[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सिंघाना में एसीबी की कार्रवाई, लाइनमैन गिरफ्तार:ट्यूबवैल की वीसीआर नहीं भरने के एवज में मांगे 7 हजार रुपए, लंबे समय से कर रहा था डिमांड


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

सिंघाना में एसीबी की कार्रवाई, लाइनमैन गिरफ्तार:ट्यूबवैल की वीसीआर नहीं भरने के एवज में मांगे 7 हजार रुपए, लंबे समय से कर रहा था डिमांड

सिंघाना में एसीबी की कार्रवाई, लाइनमैन गिरफ्तार:ट्यूबवैल की वीसीआर नहीं भरने के एवज में मांगे 7 हजार रुपए, लंबे समय से कर रहा था डिमांड

सिंघाना : सिंघाना थाना क्षेत्र के भोदन गांव में शुक्रवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के लाइनमैन को सात हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी लाइनमैन ने ट्यूबवैल कनेक्शन की वीसीआर नहीं भरने को लेकर रूपए की डिमांड कर परिवादी को परेशान कर रहा था।

एसीबी के एएसपी इस्माइल खान ने बताया कि भोदन निवासी मुकेश कुमार ने एसीबी के समक्ष 26 नवंबर को परिवाद दिया कि उसका गांव से ट्यूबवैल बना हुआ, जिस पर वह मोटर चलाने के लिए सोलर का उपयोग करता है। कुएं की मोटर तीन फेज में चलाने के लिए बिजली चोरी का उपयोग करता था। इस दौरान लाइनमैन टीकुपुरा निवासी लाइनमैन ने चोरी से कुएं की मोटर चलाने के लिए 80 हजार रुपए की डिमांड की। इसके बाद परिवादी को दस हजार रुपए तक मामला निपटाने के लिए कहा। जिस पर परेशान होकर परिवादी मुकेश कुमार ने एसीबी कार्यालय में शिकायत दी।

एडीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा ने झुंझुनूं एसीबी एएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान जब एसीबी की टीम ने सत्यापन करवाया तो मामला सही पाया गया। इस दौरान सात हजार रुपए लेते समय एसीबी की टीम ने बिजली विभाग के लाइनमैन टीकुपुरा निवासी रामवतार पुत्र लीलाधर को सात हजार रुपए लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर दी गई राशि को बरामद कर लिया।

एएसपी खान ने बताया कि लाइनमैन परिवादी को पिछले काफी समय से रूपए देने की डिमांड कर रहा था। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम लाइनमैन व परिवादी को लेकर सिंघाना थाने में पहुंची, जहां दोनों पक्षों के ब्यान दर्ज कर आरोपी को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। एसीबी की कार्रवाई के दौरान काफी संख्या में लोग थाने के पास जमा हो गए।

इस दौरान टीम में एएसपी इस्माइल खान, सीआई सुरेश कुमार, एएसआई रोहिताश कुमार, कॉन्स्टेबल इसाक मोहम्मद, कुमार सानू, राकेश कुमार, सुरेंद्र, मंजू आदि शामिल थे।

Related Articles