पुलिस की समझाइश पर माने मृतका के परिजन, मेडिकल बोर्ड से हुआ पोस्टमार्टम
पुलिस की समझाइश पर माने मृतका के परिजन, मेडिकल बोर्ड से हुआ पोस्टमार्टम

सुलताना/चिड़ावा : सुलताना थाना क्षेत्र के मटाना गांव में विवाहिता ज्योति कंवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद बुधवार को राजकीय उप जिला अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम हुआ। जिसके बाद मृतका के शव को ससुराल पक्ष को सुपुर्द कर दिया गया। इससे पहले पीहर पक्ष नांद के ग्रामीण भी अस्पताल पहुंचे। पीहर पक्ष ने ज्योति कंवर के ससुराल पक्ष पर दहेज के प्रताड़ित करने और कुएं में डालकर मारने के आरोप लगाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। जिसके चलते पुलिस और मेडिकल टीम को आधे घंटे तक पोस्टमार्टम के लिए इंतजार करना पड़ा।