[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बुहाना के न्यायालय परिसर में उप डाकघर का शुभारंभ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

बुहाना के न्यायालय परिसर में उप डाकघर का शुभारंभ

बुहाना के न्यायालय परिसर में उप डाकघर का शुभारंभ

बुहाना : न्यायालय परिसर में गुगनराम सिहाग मैनाना की स्मृति में बनाए गए सभागार में बुधवार को उप डाकघर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की मुय अतिथि झुंझुनूं की पूर्व सांसद संतोष अहलावत ने फीता काटकर उप डाकघर को सभागार में संचालित करने की प्रक्रिया का शुरु की। विशिष्ठ अतिथि सरपंच दशरथ सिंह तंवर, सरपंच वीरेन्द्र यादव एवं पंचायत समिति सदस्य राजपाल सिंह थे। अध्यक्षता अभिभाषक संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार भार्गव ने की। इस अवसर पर सभागार निर्माणकर्ता कमलेश सिहाग का समान किया गया। मुय अतिथि पूर्व सांसद संतोष अहलावत ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा, न्यायालय परिसर में उप डाकघर के संचालन से कोर्ट में आने वाले लोगों को प्रत्यक्ष रुप से लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में अभिभाषक संघ के पदाधिकारी, मीर सिंह, बिजेन्द्र भास्कर, अशोक कुमार यादव सहित जनप्रतिनिधि एवं प्रमुख ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम के पश्चात पूर्व सांसद संतोष अहलावत ने पंचायत भवन कार्यालय में जनसुनवाई की। जनसुनवाई में आई बिजली, पानी, चिकित्सा, राजस्व एवं पंचायती राज विभाग की समस्याओं का निराकरण करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

Related Articles