[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बारात की बस बिजली पोल से टकराई:मोटर साइकिल सवार हुआ चोटिल, डीएसएम हॉस्पिटल में कराया भर्ती


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बारात की बस बिजली पोल से टकराई:मोटर साइकिल सवार हुआ चोटिल, डीएसएम हॉस्पिटल में कराया भर्ती

बारात की बस बिजली पोल से टकराई:मोटर साइकिल सवार हुआ चोटिल, डीएसएम हॉस्पिटल में कराया भर्ती

चिड़ावा : रविवार रात को बारात की एक बस बिजली के पोल से टकरा गई, जिससे पोल टूट कर नीचे आ गिरा। बिजली के पोल की चपेट में आने से एक बाइक सवार को चोट आई है। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, जिसके बाद घायल बाइक सवार को बाईपास स्थित डीएसएम हॉस्पिटल ले जाया गया है, जहां उपचार देकर घायल को घर भेज दिया गया।

एएसआई प्रहलाद सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड नं 40 में रविदास मन्दिर के पास टमकोर से आई बारात की एक बस बिजली के पोल से टकरा गई। टक्कर से पोल टूट कर नीचे जा गिरा। इस दौरान उधर से गुजर रहे बाइक सवार अनिल स्वामी पुत्र परसादा राम (50) पोल की चपेट में आ गया, जिससे वह चोटिल हो गया।

पोल गिरने से एक तरफ जहां मोहल्ले में बिजली गुल हो गई। वहीं पास के एक मकान का बिजली का मीटर उखड़ गया और बिजली की लाइन व उपकरण भी क्षतिग्रस्त हो गए बताए जा रहे हैं। मोहल्ले वालों ने बस को घेर लिया और मुआवजे की मांग करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों से समझाइश कर मामला शांत करवाया।

Related Articles