जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव 2024 के उपलक्ष में महिला मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बिजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि आगामी चुनाव में सभी मतदाता विशेषकर महिला मतदाता को जागरूक कर मतदान प्रतिशत में वृद्धि के उद्देश्य से रैली का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट से विभाग के कार्यालय तक रैली का आयोजन किया गया जिसे उपखंड अधिकारी हवाई सिंह यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में महिला एवं बाल विकास, महिला अधिकारिता एवं चिकित्सा विभाग के कार्मिक व छात्राओं सहित लगभग 200 महिलाओं ने भाग लिया।