जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव के अंतर्गत होम वोटिंग के पहले चरण की प्रक्रिया शुक्रवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस चरण में कुल 585 मतदाताओं में से 568 ने अपने घर से ही मतदान किया। रिटर्निंग अधिकारी हवाई सिंह यादव ने जानकारी दी कि शुक्रवार को प्रथम चरण के अंतिम दिन मतदान प्रक्रिया में 71 योग्य मतदाताओं में से 67 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 85 वर्ष से अधिक आयु के 59 वरिष्ठ नागरिक और 8 दिव्यांग मतदाता शामिल हुए। उन्होंने बताया कि शेष 10 मतदाता, जो पहले चरण में अनुपस्थित रहे, उनके लिए शनिवार को टीम उनके घर जाकर मतदान सुनिश्चित करेगी।