नीमकाथाना : राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत नीमकाथाना में जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट कार्यक्रम अग्रसेन भवन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा रहे। समिट में कुल 1905 करोड़ के 73 एमओयू हुए। जिसमें करीब 3000 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इस दौरान जिले में औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित प्रमुख इकाइयों की उत्पादों की लगाई प्रदर्शनी गई। जिसका यूडीएच मंत्री खर्रा ने अवलोकन किया।
यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट कार्यक्रम में 73 निवेशकों ने रुचि दिखाई है। 2000 करोड़ का निवेश इस क्षेत्र में होगा। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजादी के 100 साल पूर्ण होने से पहले भारत का दुनिया से सबसे विकसित सबसे सबल,सबसे सशक्त, सबसे संपन्न और सर्वाधिक सामाजिक समरसता के रूप में राष्ट्र को विकसित करना चाहते हैं, उसी कड़ी में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजस्थान के विकास को लेकर प्रयास किया जा रहा है। देश और विदेशों में अब तक 17 लाख करोड रुपए से अधिक समझौता पत्रों पर हस्ताक्षर हो चुके हैं और दिसंबर में राइजिंग राजस्थान का समारोह में जयपुर में होगा ये आंकड़ा बढ़कर और अधिक जाएगा।
उन्होंने कहा कि अब तक इस प्रकार के कार्यक्रम सरकार के अंतिम कार्यकाल में हुआ करते थे। राजस्थान सरकार ने अपने पहले साल में ही राजस्थान के विकास के मामले में विशेष रूप से ध्यान दिया है और आने वाले दो-तीन सालों में यह सभी समझौता पत्र को धरातल पर उतारकर भौगोलिक आर्थिक दृष्टि से विकास के पथ पर ले जाने का काम करेंगी।
मैनेजिंग डायरेक्टर रीको इंद्रजीत सिंह, जिला कलेक्टर शरद मेहरा, जिला उद्योग केंद्र प्रबंधक विकास सिहाग, उपप्रबंधक अनिल खंडेलवाल, उद्योगपति दौलत राम गोयल, सुंदरमल सैनी सहित अनेक उद्योगपति कार्यक्रम में शामिल हुए।