घोड़ी पर बैठ दुल्हन मुस्कान भी नाचने लगी, मुस्लिम समाज ने बेटी को घोड़ी पर बैठा कर निकाली बिंदौरी
घोड़ी पर बैठ दुल्हन मुस्कान भी नाचने लगी, मुस्लिम समाज ने बेटी को घोड़ी पर बैठा कर निकाली बिंदौरी

खेतड़ी नगर : युवा पीढ़ी की लड़कियां अब घूंघट और बुर्के का पर्दा हटा कर अब बेटों के साथ ही बेटियां भी कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। शादी ब्याह में जो रस्मो रिवाज लड़के के लिए किए जाते हैं वो अब लड़कियों में भी किए जाने लगे हैं. बदलाव की यह बयार हिन्दू समाज के साथ ही मुस्लिम समाज में भी देखने को मिल रहा है। ऐसा ही एक मामला कॉपर में सामने आया है. यहां मुस्लिम समाज की बेटी की शादी में उसे घोड़ी पर बिठाकर उसकी बिंदौरी निकाली गई। इस बदलाव से दुल्हन भी खुश हुई कि वह घोड़ी पर बैठे-बैठे नाचने लगी। खेतड़ी नगर निवासी यूसुफ अली के बेटे नवाब अली अपनी बेटी मुस्कान की शादी के दौरान यह तस्वीर देखने को मिली. मुस्कान की सात नवंबर को शादी है. सोमवार देर रात्री को मुस्कान को घोड़ी पर बिठाकर उसकी तेल बिंदौरी निकाली गई. उसे बिंदौरि के रूप में घोड़ी पर बिठाकर टाउनशिप के मुख्य मार्गो से निकाली गई। बिंदौरी में मुस्कान के परिजन नाचते गाते हुए चल रहे थे। वहीं खुद मुस्कान भी घोड़ी पर बैठकर इस सुनहरे पल का आनंद लेती हुई नजर आई. मुस्कान की शादी से पहले तेल बिंदौली की परंपरा की इस नई पहल का सभी ने खुलकर स्वागत किया।