जयपुर : जयपुर में मालपुरा गेट थाना पुलिस ने एक शातिर मोबाइल स्नेचर को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के एक साथी नाबालिग को भी डिटेन किया है और उसे बाल सुधार गृह भेज दिया हैं। यूपी का रहने वाला कृष्णपाल (19) अपने साथ वारदात करने के लिए नाबालिग को रखता था। वह जानता था कि अगर उसे किसी ने पकड़ भी लिया तो कुछ महीनों की जेल होगी, जिसके बाद वह बाहर आ जाए।
डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 28 अक्टूबर को आस मोहम्मद पुत्र रसीद मोहम्मद ने एक रिपोर्ट मालपुरा गेट थाने में दर्ज कराई। रिपोर्ट में उस ने बताया कि 12 अक्टूबर को रात करीब 9.45 पर वह मालपुरा गेट सांगानेर से खाना खाकर अपने घर मानसरोवर जा रहा था। 11 नम्बर बस स्टेण्ड पर अज्ञात बाइक सवार व्यक्ति मेरा मोबाइल छीन कर भाग गये। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने क्राइम सीन के आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले इस दौरान पुलिस को 2 युवकों की वीडियो मिली। फोटो को इलाके में सर्कुलेट की गई। मुखबिर से आरोपियों की जानकारी सामने आई तो पुलिस ने दोनों डिटेन कर पूछताछ शुरू की। जिससे पता चला कि एक नाबालिग हैं, जिसे बाल सुधार गृह भेजा गया, वहीं दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया गया। वारदात करने वाला बदमाश कृष्ण पाल (19) पुत्र प्रवेश पाल निवासी नंगला खेरबन्द थाना फरुर्खाबाद यूपी हाल निवासी नारायण विहार थाना मुहाना में रहता हैं। वहीं उसका दूसरे साथी नाबालिग से पुलिस ने लूटा गया मोबाइल रिकवर किया। आरोपी जिस बाइक पर वारदात करते थे उसे भी जब्त कर लिया गया हैं।