सिंघाना : सिंघाना पुलिस ने अवैध रूप से डीजल और पेट्रोल बेचने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने उसके कब्जे से 250 लीटर डीजल, 140 लीटर पेट्रोल, और एक पिकअप गाड़ी को जब्त किया है।
थानाधिकारी कैलाश यादव के अनुसार, क्षेत्र में डीजल और पेट्रोल की तस्करी करने वालों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि भैसावता कलां में एक युवक अवैध रूप से डीजल और पेट्रोल बेच रहा है। इस सूचना पर बुहाना के डीएसपी नोपाराम भाकर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
वहां सचिन उर्फ मिंटू से पूछताछ की गई, लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद सचिन उर्फ मिंटू को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से 250 लीटर डीजल, 140 लीटर पेट्रोल, और एक पिकअप गाड़ी को जब्त किया गया।
पड़ोसी राज्य हरियाणा में पेट्रोल और डीजल के दामों में अंतर के कारण सीमावर्ती क्षेत्रों में धड़ल्ले से तस्करी हो रही है, जिससे तस्कर दुकानों पर इनका बिक्री कर मुनाफा कमा रहे हैं। अवैध तस्करी के कारण सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है और इसके साथ ही दुकानों पर आगजनी की घटनाएं भी बढ़ रही हैं।
थानाधिकारी कैलाश यादव ने बताया कि गांव-गांव में अवैध रूप से तेल बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी नोपाराम ने आश्वासन दिया कि डीजल और पेट्रोल की अवैध खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई में बुहाना डीएसपी नोपाराम भाकर, थानाधिकारी कैलाश यादव, एएसआई धूड़सिंह, सुशील कुमार, योगेन्द्र, आनंद कुमार, रमेश कुमार आदि शामिल थे।