युवक की पीट पीटकर हत्या, आरोपियों को पकड़ने की मांग:धरने पर बैठे परिजनों ने शव लेने से किया इनकार, पूर्व मंत्री के नेतृत्व में किया विरोध-प्रदर्शन
युवक की पीट पीटकर हत्या, आरोपियों को पकड़ने की मांग:धरने पर बैठे परिजनों ने शव लेने से किया इनकार, पूर्व मंत्री के नेतृत्व में किया विरोध-प्रदर्शन
मुकुंदगढ़ : मुकुंदगढ़ थाना क्षेत्र में युवक की पीट-पीटकर हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। रविवार रात को भारी पुलिस बल के साथ मृतक जाहिद का शव घटनास्थल पर लाया गया। जहां डूंडलोद की पुरानी रोड पर पूर्व मंत्री राजेंद्रसिंह गुढ़ा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव लेने से इनकार कर दिया।
राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मृतक के परिजनों को डरा-धमकाकर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन नवलगढ़ और मुकुंदगढ़ पुलिस थानों के बीच चक्कर काटते रहे, जिसके बाद एसपी की दखल पर मुकदमा दर्ज किया गया। गुढ़ा ने कहा कि मारपीट के आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की।
इस दौरान डीएसपी राजवीर सिंह ने गुढ़ा से बातचीत की और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया, लेकिन गुढ़ा और परिजन इस पर नहीं माने। इसके बाद मृतक का शव राजकीय अस्पताल में रखवा दिया गया। ग्रामीणों ने सोमवार को मुकुंदगढ़ पुलिस थाने के घेराव की चेतावनी दी है।
क्या है पूरा मामला
21 अक्टूबर की रात को युवक जाहिद (22) के साथ मारपीट की गई। इसके बाद उसे इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया, जहां उसकी रविवार सुबह मौत हो गई। पुलिस उपअधीक्षक राजवीर सिंह के निर्देश पर नवलगढ़ सीआई सुगन सिंह ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल पहुंचकर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। मृतक के भाई ने बहला-फुसलाकर घर से ले जाकर मारपीट करने का आरोप लगाया, जबकि आरोपियों की बहन ने जाहिद पर गलत नीयत से घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
पीड़ित के परिजन बोले- घर से बहला-फुसलाकर ले गए थे आरोपी
नवलगढ़ डीएसपी राजवीर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट मिली है। धोबी की ढाणी, तन बलरिया निवासी तौफीक ने 25 अक्टूबर को शिकायत दी कि 21 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे उसके छोटे भाई जाहिद को कुछ लोग कैंपर गाड़ी में बहला-फुसलाकर ले गए। इसके बाद रात 12 बजे फोन आया कि बेटे को वहां आकर ले जाएं। जब पिता मौके पर पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि भाई को मरा समझकर गाड़ी से फेंक दिया गया है।
इसके बाद जाहिद को नवलगढ़ के अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे सीकर और फिर जयपुर रेफर किया गया। मृतक के छोटे भाई जुबैर ने बताया कि जाहिद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था और वह सात भाई-बहनों में पांचवें नंबर का था।
घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप
नवलगढ़ थाना क्षेत्र की एक महिला ने जाहिद पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में कहा कि उसका पति मुंबई में नौकरी करता है और बेटा फौज की तैयारी कर रहा है। महिला का आरोप है कि 21 अक्टूबर की रात 11-12 बजे के बीच जाहिद उसके घर में घुसकर उसके और उसकी बेटी के साथ हाथापाई की। महिला ने अपने भाई को बुलाकर जाहिद को पकड़वाया और राजीनामा करके उसे घर से ले गए, लेकिन जाहिद ने फिर से घर में घुसने की धमकी दी। महिला का आरोप है कि दो साल पहले भी जाहिद उसके घर में गलत इरादे से घुस चुका था।