सतर्कता जागरूकता के तहत निबंण्र प्रतियोगिता हुई
सतर्कता जागरूकता के तहत निबंण्र प्रतियोगिता हुई

खेतड़ी नगर : केंद्रीय सतर्कता आयोग के सौजंय केसीसी के प्रशासन भवन में गुरूवार को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। निबंध प्रतियोगिता में आठ स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। वनेन्दु भंडारी उपमहाप्रबंधक सतर्कता ने कार्यक्रम क्रम की स्प रेखा पर प्रकाश डाला। वनेंदु भंडारी ने बताया कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत विद्यालयों के विद्यार्थियों के मध्य सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्थानिए आठ स्कूलों की छात्राओं ने हिन्दी व अग्रेजी वर्ग में भाग लिया। प्रतियोगिता के निर्णायणक वी के इंद्रा उपमहाप्रबंधक सांद्रक, संजय कुमार मिश्रा सहायक महाप्रबंधक सांद्रक, भूपेश बंबोरिया सहायक महाप्रबंधक यांत्रिकी थे। यशोराज मीना सहायक महाप्रबंधक सतर्कता ने सभी का आभार प्रकट किया