पिलानी : 68वीं जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में विद्यालय के कुल सात टीम जिले के अलग-अलग स्थानों पर भेजी जिसमे 14 वर्षीय छात्रा वर्ग की वॉलीबॉल टीम जिले में उपविजेता रही और दो छात्राओं का स्टेट के लिए चयन हुआ। छात्रा अर्पिता कुमारी बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं। बड़ागांव में आयोजित खो खो प्रतियोगिता में 17 वर्षीय छात्रा वर्ग की खो-खो टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया।
जिले की कुल 51 टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए उपविजेता रही। साथ ही दो छात्राओं का स्टेट टीम में चयन हुआ। कुश्ती में भी छात्रों के तीनों वर्गों 14, 17, 19 में क्रमश: एक-एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किए। एथेलेटिक्स में टीम बनगोठडी की छात्राओं ने तीनों वर्गों 14, 17, 19 के विभिन्न खेलों में भाग लेते हुए कुल 21 पदक हासिल किए। वहीं 19 वर्षीय छात्रा वर्ग में जिले में उपविजेता की ट्रॉफी हासिल की एवं विद्यालय की 3 छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। प्रधानाचार्य अनुजा जाखड़ ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।