[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

घोड़ीवारा के भोमसिंह टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में की सफाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

घोड़ीवारा के भोमसिंह टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में की सफाई

घोड़ीवारा के भोमसिंह टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में की सफाई

नवलगढ़ : घोड़ीवारा के भोमसिंह टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के प्रशिक्षणार्थियों ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत बालाजी मंदिर परिसर घोड़ीवारा में साफ-सफाई की। कन्हैयालाल ने बताया कि मंदिर में सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।

संस्था के प्राचार्य व सचिव अल्का सागवान ने प्रशिक्षणार्थियों की मेहनत व कार्य को देखकर कहा कि समाज में ऐसे कार्य करना बहुत जरुरी है ताकि प्रशिक्षणार्थियों में सामाजिक भावना विकसित हो तथा भारत को स्वच्छ रख सकें। इस मौके पर विनोद कुमार मोरवाल, मुकेश शर्मा, विद्याधर, गणेश, सज्जन आदि ने शिविर में भाग लिया।

Related Articles