सूरजगढ़ : एफएसटी व वन विभाग की टीम द्वारा सीकर लोहारू स्टेट हाइवे पर संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए हरियाणा की ओर जा रही लकड़ियों से भरी चार पिकअप गाड़ियों को जब्त किया गया है। टीम में शामिल रेंजर फ्लाइंग झुंझुनूं अमित कुमार, चिड़ावा रेंजर सुमन कुमारी व झुंझुनूं रेंजर महेंद्र सिंह के नेतृत्व में झुंझुनूं, चिड़ावा व खेतड़ी रेंज के स्टाफ द्वारा पिलोद पुलिस चौकी के पास बुधवार तड़के करीब दो बजे से सुबह सात बजे तक संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए सूरजगढ़ की ओर से लोहारू की तरफ जा रही लकड़ियों से भरी चार पिकअप गाड़ियों को जब्त कर उनके चालक चारावास निवासी विकेंद्र, कर्मवीर, संदीप कुमार व खरबासो की ढाणी के सियाराम के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
Related Articles
सीकर में सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन:बोले- सफाई कर्मचारी भर्ती रद्द हो, वाल्मीकि समाज के साथ धोखा किया
52 mins ago
सीकर में 11 लाख की ठगी करने वाले 2 गिरफ्तार:टेलीविजन की पिक्चर ट्यूब बेचकर प्रॉफिट कमाने का झांसा दिया था, कैश व गाड़ी जब्त
53 mins ago