[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बस और ट्रेक्टर से बैटरी चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार:झुंझुनूं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बस और ट्रेक्टर से बैटरी चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार:झुंझुनूं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ा

बस और ट्रेक्टर से बैटरी चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार:झुंझुनूं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ाबस और ट्रेक्टर से बैटरी चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार:झुंझुनूं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ा

झुंझुनूं : झुंझुनूं की बगड़ पुलिस ने बैटरी चोरी के मामले में वांछित चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पहले से चोरी व नकबजनी के 9 मामले दर्ज है।

थानाधिकारी हेमराज मीणा ने बताया- थाना क्षेत्र के माखर निवासी शंकरलाल पुत्र च्यानणराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 9 – 10 अक्टूबर की रात्री को किसी अज्ञात ने उसके ट्रेक्टर से बैटरी चोरी कर ली। इसी तरह भामरवासी के महेश कुमार पुत्र सहीराम ने रिपोर्ट दी थी कि 10 अगस्त 2024 को आदर्श नगर बगड़ से उसकी बस से किसी अज्ञात व्यक्ति ने बैटरी चोरी कर ली। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

घटना स्थल पर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जांच के दौरान के उक्त दोनों घटनाओं में आरोपी नरेश कुमार (29) पुत्र धर्मपाल निवासी घण्डावा, पिलानी का हाथ होना सामने आया है, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी आदतन चोर है, उसके खिलाफ झुंझुनूं, सीकर के अलग अलग थानो में चोरी व नकबजनी के 9 मामले दर्ज है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Related Articles