[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में 18 सेंटर पर CET परीक्षा:पहली पारी का एग्जाम ख़त्म, एक घंटा पहले कैंडिडेट्स को दी एंट्री


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में 18 सेंटर पर CET परीक्षा:पहली पारी का एग्जाम ख़त्म, एक घंटा पहले कैंडिडेट्स को दी एंट्री

सीकर में 18 सेंटर पर CET परीक्षा:पहली पारी का एग्जाम ख़त्म, एक घंटा पहले कैंडिडेट्स को दी एंट्री

सीकर : सीकर जिले में समान पात्रता परीक्षा CET-2024 का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा 22 से 24 अक्टूबर तक जिलेभर में होगी। जिले में 30324 कैंडिडेट्स यह परीक्षा देंगे। जिसके लिए जिलेभर में 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पहली पारी खत्म हो चुकी है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं जिला समन्वयक रतन कुमार ने बताया- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा 22 से 24 अक्टूबर को (कुल 03 दिन एवं 06 चरणों में) प्रतिदिन दो पारियों में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक परीक्षा होगी।

परीक्षा के शुरू होने के निर्धारित समय से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर कैंडिडेट्स को पहुंचना होगा। परीक्षा केंद्र का गेट 1 घंटे पहले बंद कर दिया जाएगा। समय पर नहीं पहुंचने पर कैंडिडेट्स को परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा।

एग्जाम सेंटर पर छात्रा का हेयर बैंड उतरवाती हुई महिला सुरक्षाकर्मी।
एग्जाम सेंटर पर छात्रा का हेयर बैंड उतरवाती हुई महिला सुरक्षाकर्मी।

एडीएम ने बताया- पात्रता परीक्षा के जिले में सफलता पूर्वक आयोजन के लिए कुल 18 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केन्द्र सरकारी संस्थाओं में बनाए गए हैं। जिले में तीन दिन में कुल 6 पारियों में 30240 कैंडिडेट्स परीक्षा देंगे। प्रश्न पत्र प्राप्त प्राप्त होने पर कोषालय के प्रबल कक्ष (Double Lock) में सुरक्षित रखवाने एवं परीक्षा दिवसों को निर्धारित समय पर वितरित करवाने के लिए कोषाधिकारी सीकर को निर्देशित किया गया है।

एसके कॉलेज के बाहर चस्पा सूची में रोल नंबर देखी हुई छात्राएं।
एसके कॉलेज के बाहर चस्पा सूची में रोल नंबर देखी हुई छात्राएं।

परीक्षा केन्द्रो का भौतिक सत्यापन, निरीक्षण करवाने एवं वीक्षको की पूर्ति के लिए जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा, सीकर को निर्देशित किया गया हैं। प्रश्न पत्र वितरण के दौरान उपसमन्वयकों के साथ भी सुरक्षा गार्ड लगाए गए हैं। प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए राईफलधारी गार्ड जाब्ता पुलिस अधीक्षक सीकर द्वारा लगवाया गया है।

परीक्षा शुरू होने से पहले एग्जाम सेंटर के बाहर खड़े कैंडीडेट्स।
परीक्षा शुरू होने से पहले एग्जाम सेंटर के बाहर खड़े कैंडीडेट्स।

एडीएम ने बताया- कोई भी डमी केंडीडेट के शामिल होने या नकल संबंधित सूचना (Police input) मिलने पर तुरंत जिला प्रशासन को सूचित करवाने के लिए निर्देशित किया गया है। राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती के अनुचित साधनों की रोकथाम के अधिनियम 2022 एवं (संशोधन) अधिनियम् 2023 के अन्तर्गत यह प्रावधान सिर्फ कैंडिडेट्स पर हीं नहीं बल्कि परीक्षा आयोजन से जुड़े सभी स्टॉफ, कर्मचारियों पर भी लागू होते हैं। परीक्षा दिवसों को विद्युत आपूर्ति के लिए अधीक्षण अभियन्ता अजमेर विद्युत वितरण निगम, सीकर को निर्देशित कर दिया गया है।

प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के लिए 2-2 विडियोग्राफर नियुक्त किए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सुरक्षा एवं गहनता से फिस्किंग कार्य के लिए 2-2 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। आरएसएसबी आगामी हर परीक्षा के परिणाम का Technical Analysis भी करवाएगा और यदि उसमें सामूहिक नकल (Mass Cheating) और नकल के प्रकरण पाए गए तो जिम्मेदार केन्द्राधीक्षक और अभिजागर के खिलाफ भी लीगल एक्शन लिया जाएगा।

Related Articles