अभद्र भाषा बोलने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग:युवती के सुसाइड का मामला, परिजनों और ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
अभद्र भाषा बोलने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग:युवती के सुसाइड का मामला, परिजनों और ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सीकर : सीकर जिले के दांतारामगढ़ थाना इलाके के भोरेडों का बास में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का शव मिलने के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने आज सीकर के एसके हॉस्पिटल में प्रदर्शन किया। परिजनों का आरोप है कि दांतारामगढ़ थाना पुलिस ने मृतका के बारे में आपत्तिजनक बात कही थी।
मृतका के परिजन ने बताया- रविवार को करवा चौथ का व्रत था। घर पर उसकी 19 साल की बहन और मां थी। दोपहर बाद करीब 3 बजे उसकी मां खेत में चली गई थी। शाम को करीब 6 बजे वह वापस घर पहुंची तो देखा कि लड़की ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था। लड़की का शव कमरे में छत की हुक से बंधी रस्सी से झूल रहा था। परिजनों ने युवती को उतारकर खाचरियावास के सरकारी हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का आरोप है कि जब परिजन मामला दर्ज कराने दांतारामगढ़ थाने पहुंचे तो एएसआई और सिपाही ने मामला दर्ज नहीं किया। उल्टा-मृतका के बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। परिजनों से भी दुर्व्यवहार किया। परिजनों की मांग है कि अभद्र भाषा बोलने वाले तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए और निलंबित किया जाए। फिलहाल हॉस्पिटल में युवती के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।