फोटो फ्रेम की दुकान में लगी आग:लकड़ी और प्लास्टिक से भभकी, एक घंटे में जलकर राख पूरा सामान
फोटो फ्रेम की दुकान में लगी आग:लकड़ी और प्लास्टिक से भभकी, एक घंटे में जलकर राख पूरा सामान

सीकर : सीकर में सोमवार देर रात महामंदिर रोड पर रामलीला मैदान के पास फोटो फ्रेम की दुकान में भयंकर आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि शॉर्ट-सर्किट से आग लगी थी।
घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। तब तक दुकान के अंदर पड़ा सामान जलकर राख हो गया था।
आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि रात को आग की रोशनी शहर में दिखाई देने लगी। जिस दुकान में आग लगी थी उसमें फोटो फ्रेम बनाए जाते थे। दुकान में लकड़ी व प्लास्टिक का काफी सामान पड़ा था जिसके कारण आग जल्दी भभक गई और भयानक रूप धारण कर लिया। गनीमत रही की आग आस-पास की दुकानों में नहीं फैली और कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।