शिविर में 148 यूनिट रक्तदान का दावा
शिविर में 148 यूनिट रक्तदान का दावा

झुंझुनूं : समाजसेवी अजय धींवा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें 148 यूनिट रक्तदान का दावा किया गया है। शिविर में युवाओं ने उत्साह से हिस्सा लिया। धींवा ने कहा कि यदि आप एक रक्तदाता हैं, तो आप किसी के जीवन के रक्षक हैं। शिविर के दौरान विक्रम बुडानिया, पुखराज शर्मा, इरशाद खान, अजयपाल, रवींद्र मांजू, महेश जानू, नितिन लांबा, आशीष सिंघोया आदि मौजूद रहे।