[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उपचुनाव में मिलेगी होम वोटिंग सुविधा:80 प्लस और विशेष दिव्यांगजन घर बैठे कर सकेंगे मतदान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उपचुनाव में मिलेगी होम वोटिंग सुविधा:80 प्लस और विशेष दिव्यांगजन घर बैठे कर सकेंगे मतदान

उपचुनाव में मिलेगी होम वोटिंग सुविधा:80 प्लस और विशेष दिव्यांगजन घर बैठे कर सकेंगे मतदान

झुंझुनूं : विधानसभा उपचुनाव में भी होम वोटिंग की सुविधा मिलेगी। 80 प्लस व विशेष दिव्यांगजन घर बैठे वोटिंग कर सकेंगे। पोलिंग पार्टी घर जाएगी। बुजुर्ग मतदाता व दिव्यांग घर से ही अपने मनपसंद प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर सकेंगे।

यह मतदान पूर्ण रूप से गुप्त होगा। अधिकारी यह नहीं देख सकेंगे कि मतदाता ने किसे वोट दिया है। घर से मतदान की सुविधा देने से अस्सी से ज्यादा उम्र वालों को परेशानी नहीं होगी। साथ ही मतदान प्रतिशत बढ़ने की भी संभावना रहेगी।

झुंझुनूं विधानसभा में ऐसे मतदाताओं की संख्या 9 हजार से ज्यादा है। 2541 विशेष योग्यजन मतदाता हैं। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार 5813 मतदाताओं को होम वोटिंग से मतदान करवाया जाएगा।

12-डी फॉर्म भरना होगा

बूथ स्तर के अधिकारी (BLO) अस्सी साल से ज्यादा उम्र वाले व दिव्यांग मतदाताओं के घर-घर जा रहे हैं । पात्र मतदाताओं को ’’घर पर मतदान’’ के बारे में जानकारी दे रहे हैं। यह सुविधा वैकल्पिक है। पात्र मतदाताओं को चुनाव अधिसूचना जारी होने के पांच दिन में बीएलओ की ओर से दिया गया 12-डी फॉर्म भरना होगा।

इस फार्म के बिना वे घर बैठे मतदान नहीं कर सकेंगे। जो फार्म नहीं भरना चाहें वे बूथ पर जाकर भी मतदान कर सकेंगे।

फैक्ट

उम्र वर्ग मतदाता

80 से 89 5694

90 से 99 1261

100 से 109 144

110 व ज्यादा 2

Related Articles