[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्री करणी माता गौशाला मे गोस्वामणि आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

श्री करणी माता गौशाला मे गोस्वामणि आयोजन

श्री करणी माता गौशाला मे गोस्वामणि आयोजन

सीकर : सीकर में सालासर रोड स्थित श्री करणी माता गौशाला में आज गोस्वामणि का कार्यक्रम किया गया। गोपीनाथ गौ सेवा समिति और हर घर ताली कीर्तन टीम श्री श्याम सेवा परिवार के सदस्यों द्वारा गौ सेवा कार्य किया गया। समिति की सरक्षक गौ सेविका ज्योति तनवानी ने बताया की इस अवसर पर आदित्य जांगिड़ मोनिका मोदी के जन्मदिन पर गौ माता को हरा चारा, खल चुरी, गुड़ पतासे का भोग लगाया गया। समिति के अध्यक्ष शैलेष जैन ने बताया पधारे हुए सभी गौ सेवकों का दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया और जन्मदिन वैवाहिक वर्षगांठ पुण्यतिथि इत्यादि के अवसर पर गौ सेवा कार्य अवश्य करें समिति के वरिष्ठ सदस्य जुगल पाराशर ने जन्मदिन के अवसर पर सभी को गोपीनाथ राजा का चित्र भेंट किया। इसी संपत्ति देवी धर्मपत्नी मखनलाल सपरिवार के द्वारा भी गोस्वामणी की गई। इस सेवा कार्य में सुमित्रा शर्मा, संतोष वर्मा, अजीत जैन, देव तनवानी, भावेश सोनी, राम लखन चिरानिया, सपना सिहोटीया, नरेश धीरवानी, झाबर सिंह, राम केसवानी आदि गोपीनाथ गौ सेवा समिति और गौशाला पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles