जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : राज्य सरकार के “राइजिंग राजस्थान गलोबल इन्वेसटमेंट समिट 2024” के अन्तर्गत जिलों में होने वाली जिला स्तरीय “इन्वेसटर मीट” का आयोजन झुंझुनूं जिले में 18 अक्टूबर को किया जाना था । जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र झुंझुनूं के उपचुनाव होने हैं जिसके तहत जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है आगामी आदेशों तक उक्त कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।