चूरू : चूरू जिला प्रशासन एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आंगनबाड़ी केन्द्रों को और मजबूत बनाने की दिशा में एक नवाचार के तौर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को डिजिटल शिक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
डीडी (आईसीडीएस) डॉ नरेंद्र शेखावत ने बताया कि इसी कड़ी में जिला प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जिला परिषद् के द्वारा रॉकेट लर्निंग संस्था सहयोग से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को डिजिटल शिक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ऑनलाइन कंटेंट से पूर्व प्राथमिक शिक्षा में प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके पश्चात इस कंटेंट से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 3-6 वर्ष के बच्चों को पूर्व प्राथमिक शिक्षा देती हैं एवं विभिन्न गतिविधियां करवाती हैं। इससे आंगनबाडी पर बच्चों की भागीदारी बढेगी एवं बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता भी इसमें अधिक रूचि लेंगे। जिला प्रशासन एवं महिला एवं बाल विकास विभाग चूरू के इस इनेसिटिव को बढ़ता बचपन के अन्तर्गत शामिल किया गया है। बढ़ता बचपन चूरू जिले में जिला प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं जिला परिषद् चूरू का एक सम्मिलित प्रयास है। जहां मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र विकसित किए जा रहे हैं।
इन केन्द्रों पर चाइल्ड फ्रेंडली पेंटिंग्स, टॉयज, स्टडी मेटेरियल, डिजिटल बोड्र्स इत्यादि की व्यवस्था की जा रही हैं। रॉकेट लर्निंग संस्था के द्वारा बनाए गए कंटेंट आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को क्षेत्रीय भाषा एवं ग्रामीण भाषा में दिया जायेगा, जिसका उपयोग कर 3-6 वर्ष के बच्चों को आसानी से शिक्षित किया जा सकेगा। इस संबंध में 9 अक्टूबर को चूरू जिले में पदस्थापित महिला एवं बाल विकास विभाग की सभी सेक्टर्स की महिला पर्यवेक्षकों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। फेस बाई फेस आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी ट्रेनिंग दी जा रही है।