जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : जिला मुख्यालय पर रोड नंबर एक पर नगरपरिषद के सामने संचालित महालक्ष्मी ज्वैलर्स के वल्र्ड क्लास शोरूम में गोल्ड टेस्टिंग लैब स्थापित की गई है। जिसका उद्घाटन मंगलवार को प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने किया। प्रारंभ में महालक्ष्मी ज्वैलर्स गु्रप के सीईओ मनरूप सिंह मांठ, मैनेजिंग डायरेक्टर महासिंह मांठ-जयसिंह मांठ ने प्रभारी मंत्री गहलोत का स्वागत-सम्मान किया। प्रभारी मंत्री ने शोरूम का जायजा भी लिया। जिसे ग्रुप सीईओ मांठ ने सोने-चांदी की अत्याधुनिक डिजायनों की जानकारी दी। मंत्री गहलोत ने कहा कि झुंझुनूं में सुविधायुक्त और विश्वसनीय शोरूम खुलने से ग्राहकों को बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि शोरूम में गोल्ड टेस्टिंग लैब स्थापित होने से ग्राहकों का ओर भी विश्वास बढ़ेगा। ग्रुप के मैनेजिंग डायेक्टर महासिंह मांठ-जयसिंह मांठ ने बताया कि झुंझुनूं शोरूम के उद्घाटन के उपलक्ष में 18 अक्टूबर तक ज्वैलरी के मेकिंग चार्जेस पर 25 फीसदी की विशेष छूट दी जा रही है। उन्होंने बताया कि शोरूम की भव्य, आकर्षक डिजाइन, विविध और अनोखे कलेक्शन से ग्राहक खूब आकर्षित हो रहे हैं। महालक्ष्मी ज्वैलर्स गु्रप के चिड़ावा, गुढ़ागौडज़ी और चनाना में पहले से ही वल्र्ड क्लास शोरूम संचालित हो रहे हैं। ग्राहकों के विश्वास के चलते 12 अक्टूबर को झुंझुनूं में चौथा शोरूम स्थापित किया गया था।