जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ : कस्बे के पंचायत समिति परिसर में मंगलवार को प्रधान संघ के अध्यक्ष व नवलगढ प्रधान दिनेश सुंडा के मुख्य आतिथ्य में मिसाइल मैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की 93 वी जयन्ती मनाई गई। इस दौरान उपस्थित लोगों ने मिसाइल मैन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किये। इस दौरान नवलगढ प्रधान दिनेश सुंडा ने कहा कि डॉ एपीजे अब्दुल युवाओं के आदर्श थे। युवाओं को उनके विचारों को अपने जहन में ग्रहण करके उनके बताए हूए मार्ग पर चलना चाहिए। कलाम साहब राष्ट्रहित के लिए सोचते थे और देश हित उनके लिए सर्वपरि था। इस दौरान सरपंच फोरम के अध्यक्ष भंवरसिंह धींवा ने भी अपने विचार रखे।
इस दौरान सरपंच महावीर प्रसाद भामू, सरपंच भंवरसिंह धींवा, सरपंच राजेन्द्र सैनी, सरपंच प्रतिनिधि मदन सिंह शेखावत, राजेन्द्र सिंह, पूर्णचन्द, राधाकृष्ण सुण्डा, बंशीधर कालेर, कैलाशचन्द्र जोया, जगदीश प्रसाद, रणजीताराम, नेमीचन्द, देवीदत्त शर्मा, पंकज कुमार, सुरेन्द्र कुमार, राजेश ठठेरा, भूमिजा, बबली, रामलाल, सुशीला, सत्यप्रकाश, विनोद कुमार, भंवरी देवी, मीरा देवी, राजबाला सहित कई मौजूद रहे।