पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल:डीबी अस्पताल में चल रहा इलाज, आरोपी वाहन सहित मौके से हुआ फरार
पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल:डीबी अस्पताल में चल रहा इलाज, आरोपी वाहन सहित मौके से हुआ फरार

चूरू : चूरू के अग्रसेन नगर रेलवे फाटक के पास मंगलवार दोपहर पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल हो गए। दोनों घायलों को ऑटो ड्राइवर ने डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने इलाज किया।
अस्पताल में घायल देपालसर निवासी अनिल कुमार (20) ने बताया कि मंगलवार दोपहर अपने दोस्त देपालसर निवासी राकेश कुमार के साथ बाइक पर देपालसर से चूरू आ रहा था। अग्रसेन नगर रेलवे फाटक के पास पीछे से आ रही पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार राकेश कुमार और अनिल कुमार घायल होकर सड़क पर गिर गए। मौके का फायदा उठाकर पिकअप ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसे के समय मौके पर मौजूद ऑटो ड्राइवर ने दोनों घायलों को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया, जहां दोनों घायलों का इलाज किया गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद घायल युवकों के परिजन अस्पताल पहुंचे। जिन्होंने घायलों से घटना की जानकारी ली। फिलहाल दोनों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।