दो महीने से कुंभाराम नहर की पाइपलाइन से बहरा है पानी, कुम्भाराम नहर परियोजना की लापरवाही के चलते लाखों लीटर व्यर्थ बह रहा है पानी
दो महीने से कुंभाराम नहर की पाइपलाइन से बहरा है पानी, कुम्भाराम नहर परियोजना की लापरवाही के चलते लाखों लीटर व्यर्थ बह रहा है पानी

खेतड़ी नगर : खेतड़ी क्षेत्र में पानी की बड़ी समस्या है, वही दूसरी ओर कुम्भाराम नहर परियोजना के अधिकारियों की लारपवाही के चलते दो महीने से पाइप लाइन लीकेज होने के कारण व्यर्थ बह रहा है। पाइप लाइन में पानी व्यर्थ बहने से आमजन को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार गोठड़ा ग्राम पंचायत की बाढ़ की ढाणी नदी में करीब दो माह से कुंभाराम नहर परियोजना की पाइप लाइन में लीकेज होने से पानी व्यर्थ बह रहा है। समाज सेवी बाबूलाल सैनी ने बताया कि नदी में कुंभाराम नहर पाइपलाइन जा रही है, उससे कई गांव व ढाणियों को पानी की सप्लाई होती है, लेकिन पिछले करीब दो महीने से पाइप लाइन लीकेज होने के कारण लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह गया। समस्या को लेकर विभागीय अधिकारियों ने अभी तक कोई समाधान नही किया।
सैनी ने बताया कि पाइप लाइन से पानी लीकेज होने के कारण कई गांवों में पानी की सप्लाई पुरी तरह से नही हो पा रही है और न ही पानी का प्रेशर आ रहा है। उन्होंने बताया की गोठड़ा ग्राम पंचायत व आसपास की ढाणीयो में भी पानी की किल्लत मची हुई है, लेकिन कुंभाराम नहर पाइप लाइन का रखरखाव करने वाली कंपनी लापरवाह बनी हुई है, जिससे ग्रामीणों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि चार दिनो से भी पानी की सप्लाई नहीं होती। पानी की लाइन को ठीक करवाने के लिए कई बार शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन फिर भी कंपनी लापरवाह बनी हुई है। पाइप लाइन में पानी का लीकेज सड़क किनारे होने से आने जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि जल्द ही पाइप लाइन को दुरूस्त नही किया तो ग्रामीणो की ओर से विभाग कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।