ये स्पा है या सरकारी स्कूल:शिक्षिका चौथी कक्षा के बच्चों से दबवा रही पैर, वीडियो वायरल
ये स्पा है या सरकारी स्कूल:शिक्षिका चौथी कक्षा के बच्चों से दबवा रही पैर, वीडियो वायरल

जयपुर : राजधानी जयपुर में करतारपुरा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में बच्चों द्वारा एक शिक्षक के पैर दबाने का वीडियो वायरल है। वीडियो में शिक्षिका कक्षा में लेटी हुई है और बच्चे उसके पैरों पर खड़े होकर पैर दबा रहे हैं। वीडियो इस स्कूल की चौथी क्लास का बताया जा रहा है। वीडियो कब का है।
इस बारे में तो जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इस तरह से पैर दबाने पर कई शिक्षकों ने रोष जताया है और सरकारी स्कूलों की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्कूल की एचएम अंजू चौधरी का कहना है कि इस तरह का वीडियो मेरे पास भी आया है, लेकिन यह वीडियो कब का है। इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। शिक्षिका की तबीयत खराब है या वह वाकई पैर दबाव रही है। इस मामले की जांच की जाएगी।
विभाग पर उठे सवाल?
- शिक्षा विभाग वीडियो वायरल होने के बाद भी खामोश क्यों है।
- बच्चों के भविष्य पर बड़े-बड़े दावे करने के बावजूद अब तक एक्शन क्यों नहीं लिया।
- यह पता क्यों नहीं लगाया कि ये शिक्षिका कौन हैं और ये वीडियो कब का है।
- अगर शिक्षिका की तबीयत खराब थी तो उसे स्कूल क्यों बुलाया, छुट्टी क्यों नहीं दी।