पुलिस की कार्रवाई:वकीलों ने एसआई पर अभद्रता का आरोप लगाया, निलंबित
पुलिस की कार्रवाई:वकीलों ने एसआई पर अभद्रता का आरोप लगाया, निलंबित

जयपुर : गोपालपुरा मोड़ के पास मंगलवार रात 1 बजे बजाज नगर थाना पुलिस की नाकाबंदी के दौरान कार सवार 3 युवकों को रोकने के दौरान पुलिस टीम से कहासुनी हो गई। मामला बढ़ने पर पुलिस ने तीनों युवकों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात डेढ़ बजे एडवोकेट देवेन्द्र यादव, नवीन गुर्जर और रोहन प्रताप सिंह कार से आ रहे थे।
नाकाबंदी के दौरान कार चालक को रोकने का इशारा किया। कार रोकने पर चेक किया तो शराब की दुर्गंध आई। इसके बाद कार चालक के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया। इस पर अभद्रता की गई। इसके बाद तीनों का जयपुरिया अस्पताल में मेडिकल कराया, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई।
दूसरे दिन बुधवार को वकीलों ने पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ को ज्ञापन देकर मौके पर मौजूद सब इंस्पेक्टर प्रकाश राम बिश्नोई पर वकीलों से मारपीट कर अभद्रता का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने बजाज नगर थाने के सब इंस्पेक्टर प्रकाश राम को निलंबित कर दिया।