[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राज्य स्तर पर विजेता रही टीम को कलेक्टर शरद मेहरा ने किया सम्मानित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

राज्य स्तर पर विजेता रही टीम को कलेक्टर शरद मेहरा ने किया सम्मानित

राज्य स्तर पर विजेता रही टीम को कलेक्टर शरद मेहरा ने किया सम्मानित

नीमकाथाना : हाल ही में आबू रोड (सिरोही) में खेली गई Under 14 वर्ष राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में नीम का थाना टीम विजेता होकर नीमकाथाना पहुंचने पर नीम का थाना कलेक्टर शरद मेहरा, जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम_योगी ने कलेक्टर कार्यालय में विजेताओं व SMP स्कूल की प्रधानाध्यापिका अनीता भास्कर, टीम के कोच मुकेश जाखड़ को सम्मानित किया। जिया जाखड़ – Gold medal, प्रियांशी- Gold medal, कमल -Silvar medal को कलक्टर ने माला पहना कर, प्रतीक चिन्ह देकर बच्चों को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

SMP School Kairwali की प्रधानाध्यापिका अनीता भास्कर ने कहा लक्ष्य शूटिंग अकादमी नीमकाथाना कलेक्टर श् शरद मेहरा व जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी के द्वारा मिले सम्मान के लिए आभारी रहेगी। और उम्मीद रखते हैं की आप आगे भी हमारा मार्ग- दर्शन करते रहेंगे।

Related Articles