दुर्गा पूजा महोत्सव का शुभारंभ
दुर्गा पूजा महोत्सव का शुभारंभ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : श्री बड़ के बालाजी, दुर्गापूजा समिति (सुन्दरकाण्ड परिवार ) द्वारा आयोजित 22 वें दुर्गा पूजा महोत्सव का शुभारंभ हुआ । प्रथम दिवस चंचलनाथजी टीले के पीठाधीश्वर महंत ओम नाथ महाराज के सानिध्य में भव्य 211 कलशों की कलश यात्रा एवं मैया का नैत्रोन्मिलन हुआ । पंडित मनीष शर्मा (बाकरावाले) के आचार्यत्व में मुख्य यजमान जितेन्द्र कुमावत ने सपरिवार मैया की पूजा अर्चना की । शाम को मैया की आरती में उमड़ा भक्तों का सैलाब।