आदर्श बाल निकेतन स्कूल में हुआ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
आदर्श बाल निकेतन स्कूल में हुआ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : चूणा चौक, राणी सती रोड स्थिति आदर्श बाल निकेतन स्कूल में लायंस क्लब की प्रेरणा से चित्रकला प्रतियोगिता का सफलतम आयोजन किया गया। शुरुआत में स्कूल सचिव एवं कार्यक्रम संयोजक परमेश्वर लाल हलवाई ने अपने भाषण के माध्यम से सभी लायंस सदस्यों का स्वागत किया व लायंस क्लब द्वारा समाज में समय – समय पर किये जा रहें विभिन्न कार्यों से सभी को अवगत करवाया। कक्षा 5-9 के कुल 65 विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। लायंस क्लब के द्वारा बेस्ट ड्राइंग बनाने पर 21 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन डॉ बबिता कुमावत, सचिव लायन गोपाल कृष्ण गुप्ता, कोषाध्यक्ष किशन लाल जांगिड़, लायन शिव कुमार जांगिड़, लायन भगीरथ प्रसाद जांगिड़, लायन शकुंतला पुरोहित, लायन योगेश खंडेलिया, लायन महिपाल सिंह, लायन उमर कुरैशी व लायन रघुनाथ पोदार उपस्थित रहे। क्लब के सदस्यों ने बताया की बेस्ट चार विद्यार्थियों को चार्टर नाईट में पुरस्कृत किया जाएगा। लायंस क्लब के सदस्यों ने बच्चों द्वारा बनाई गई ड्राइंगस को खूब सराहा व विद्यालय के द्वारा किए जा रहे प्रयासों का भी अनुमोदन किया।