विधानसभा उपचुनाव के संबंध में सेक्टर ऑफिसर्स को दिया प्रशिक्षण
विधानसभा उपचुनाव के संबंध में सेक्टर ऑफिसर्स को दिया प्रशिक्षण
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : विधानसभा उप चुनाव के संबंध में शुक्रवार को सूचना केंद्र सभागार में 37 सेक्टर ऑफिसर्स को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी व जिला परिषद सीईओ कैलाश चंद्र ने कहा कि प्रत्येक चुनाव में सेक्टर अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सेक्टर अधिकारी मतदान तथा मतगणना के सभी कार्यों में समन्वय रखते हुए चुनाव की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न करवाते है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में दी जा रही सभी जानकारियों का अध्ययन कर लेवें, जिससे चुनाव के समय किसी प्रकार की दिक्कत न हो। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय कुमार आर्य ने सेक्टर अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन संबंधी सभी प्रपत्रों का अध्ययन करने के साथ ही प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारी के अनुरूप अपने दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करें। मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करते हुए मूलभूत सुविधाएं जैसे रैम्प, जल, बिजली, शौचालय आदि की जानकारी एकत्रित करें।
झुंझुनूं विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी हवाई सिंह यादव ने सेक्टर ऑफिसर को उनके दायित्वों एवं कर्तव्यों का विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण के दौरान आदर्श आचरण संहिता का पालन, समस्याग्रस्त क्षेत्रों की पहचान, असुरक्षित मतदाता समूहों की पहचान करने तथा विभिन्न प्रपत्रों में रिटर्निंग ऑफिसर को रिपोर्ट करने के संबंध में जानकारी दी। मतदान पूर्व दिवस की तैयारी में मतदान दलों को सामग्री सहित मतदान केंद्रों में सुरक्षित पहुंचाना, किसी भी प्रकार की शंका होने पर समाधान करना तथा कंट्रोल रूम को रिपोर्ट करने का दायित्व सेक्टर अधिकारी का है। प्रशिक्षण में बताया गया कि सेक्टर ऑफिसर अपने पास रिजर्व मतदान सामग्री एवं मतदान कार्मिक भी रखेंगे, जिससे की आवश्यकता वाले केंद्रों में पूर्ति की जा सके।