2 युवकों की हत्या के मामले में न्याय की मांग:सर्वसमाज ने एसपी ऑफिस तक रैली निकाली, मुआवजा और सीबीआई जांच की मांग
2 युवकों की हत्या के मामले में न्याय की मांग:सर्वसमाज ने एसपी ऑफिस तक रैली निकाली, मुआवजा और सीबीआई जांच की मांग

चूरू : चूरू के पड़िहारा में दो युवकों की हत्या मामले में सर्वसमाज ने न्याय की मांग की है। इंद्रमणि पार्क से एसपी कार्यालय तक रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा गया। मृतक राहुल वाल्मीकि और आकाश भोजक 13 जुलाई को दोपहर 11 बजे खेलने के लिए निकले थे। देर रात तक घर नहीं लौटने पर 14 जुलाई को रतनगढ़ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
पीड़ित परिवार के अनुसार अरुण नाम के व्यक्ति ने बताया कि उसने दोनों युवकों को अमन खान के साथ बायपास से हवाई पट्टी की ओर जाते देखा था। पूछताछ में अमन खान ने पहले भ्रामक जवाब दिए। बाद में दबाव में आकर बताया कि दोनों के शव हवाई पट्टी के पास स्थित गंदे पानी के तालाब में हैं।
लखनजीत वाल्मीकि ने आरोप लगाया है कि अमन खान और उसके साथियों ने दोनों की हत्या कर शवों को तालाब में फेंक दिया। उन्होंने जांच अधिकारी पर मामले में रुचि न लेने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि परिवार पर मामला वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है।
सर्वसमाज ने एसपी को सौंपे ज्ञापन में दोनों मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग की है। रैली में सुनील सर्वटे, गीगराज, राजू, अशोक पंवार समेत कई समाज के प्रतिनिधि मौजूद थे।