ददरेवा में श्रद्धालु को वाहन ने कुचला:उत्तर प्रदेश से जा रहा था गोगामेड़ी, अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज
ददरेवा में श्रद्धालु को वाहन ने कुचला:उत्तर प्रदेश से जा रहा था गोगामेड़ी, अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज

चूरू : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से गोगाजी के दर्शन के लिए हनुमानगढ़ जा रहे श्रद्धालु की ददरेवा में वाहन की टक्कर से मौत हो गई। मृतक के भाई बलराम की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार इटावा जिले के बीना गांव निवासी हरिश्चंद्र (35) अन्य 23 श्रद्धालुओं के दल के साथ ददरेवा मेले में आया था। 16 अगस्त को गोगाजी महाराज के दर्शन के बाद वह मेले में कहीं खो गया। काफी तलाश के बाद 17 अगस्त की रात सूचना मिली कि ददरेवा और धोलिया गांव के बीच एक श्रद्धालु को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है।
घायल हरिश्चंद्र को पहले राजगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक के भाई बलराम की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।