[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुजानगढ़ नगर परिषद ने की कार्रवाई:तिरपाल मंडी में चार अवैध गोदामों को 6 महीने के लिए किया सीज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

सुजानगढ़ नगर परिषद ने की कार्रवाई:तिरपाल मंडी में चार अवैध गोदामों को 6 महीने के लिए किया सीज

सुजानगढ़ नगर परिषद ने की कार्रवाई:तिरपाल मंडी में चार अवैध गोदामों को 6 महीने के लिए किया सीज

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ नगर परिषद की टीम ने शुक्रवार को सचिव सुरेश चौहान की अगुवाई में बड़ी कार्रवाई करते हुए तिरपाल मंडी में अवैध रूप से चल रहे चार गोदाम 6 महीने के लिए सीज कर दिए।

चौहान ने बताया कि गौरीशंकर माली, अख्तर हुसैन, रोशन खींची और इस्लाम दईया के गोदामों को सीज किया गया है। इन गोदामों में बिना परमिशन के आवासीय परिसर में व्यवसायिक गतिविधियां संचालित हो रही थी। जिनका कन्वर्जन नहीं हुआ था। पिछले दिनों इनकी हुई शिकायत पर कई बार नोटिस दिए गए, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं आया।

जिसके बाद इन्हें सीज कर दिया गया है। चौहान ने बताया कि जिन व्यवसायियों ने कन्वर्जन की फाइलें लगा रखी है उनको सीज नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि आगे भी अगर इस तरह की अवैध गोदाम संचालित पाई गई तो फिर कार्रवाई करेंगे। कार्रवाई में सहायक लेखाधिकारी भंवरलाल, एटीपी उदय सिंह, लोकेश जांगिड, आरआई मुन्नालाल, एसआई ओमप्रकाश, नथमल सहित कई जमादार व कर्मचारी शामिल रहे।

नेता प्रतिपक्ष ने की थी शिकायत

सीज की कार्रवाई पर नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच ने कहा कि सभापति की सह से अवैध गोदाम संचालित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि अवैध गोदामों के कारण नगर परिषद को बड़े राजस्व का नुकसान हो रहा था। जिसको लेकर उन्होंने सबसे पहले नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन देकर शिकायत की थी। यहां सुनवाई नहीं होने पर डीएलबी और स्वायत शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा से मिलकर शिकायत की।

अस्सी पट्टों की फाइलें लगाई, दो करोड़ से ज्यादा राजस्व दिया

मामले को लेकर तिरपाल एसोसिएशन के सदस्य पार्षद प्रतिनिधि जावेद खींची ने कहा कि हमने 50 से ज्यादा गोदामों के पट्टों की फाइलें एक साल से भी ज्यादा समय से लगाई हुई है। तीस कुछ समय पहले लगाई है। इनमें दो करोड़ से ज्यादा राजस्व नगर परिषद को दिया है। आज सीज की गई एक गोदाम की भी पट्टे की फाइल 2022 से लगाई हुई है। उसने नोटिस का जवाब भी दिया था। ऐसे में गलत तरीके से कार्रवाई की गई है।

Related Articles