[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

16 सदस्यीय छात्र दल 13 जिलों के लिए हुआ रवाना:1100 किलोमीटर तक साइकिल से करेंगे सफर, क्लीन इंडिया-ग्रीन इंडिया अभियान का करेंगे प्रचार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

16 सदस्यीय छात्र दल 13 जिलों के लिए हुआ रवाना:1100 किलोमीटर तक साइकिल से करेंगे सफर, क्लीन इंडिया-ग्रीन इंडिया अभियान का करेंगे प्रचार

16 सदस्यीय छात्र दल 13 जिलों के लिए हुआ रवाना:1100 किलोमीटर तक साइकिल से करेंगे सफर, क्लीन इंडिया-ग्रीन इंडिया अभियान का करेंगे प्रचार

पिलानी : बिरला पब्लिक स्कूल का 16 सदस्यीय छात्र दल आज साइकिल से प्रदेश के 13 जिलों के एक्सपीडिशन के लिए पिलानी से रवाना हुआ है। साइकिल दल को स्कूल के हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद प्राचार्या काजल मारवाह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एक्सपीडिशन के दौरान पूर्वी राजस्थान के 1100 किलोमीटर के सर्किट को कवर करेंगे।

छात्र दल को एक्सपीडिशन के लिए रवाना करते समय प्राचार्या काजल मारवाह ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें यात्रा के दौरान सावधानी के टिप्स भी दिए। प्राचार्या काजल मारवाह ने जानकारी दी कि एक्सपीडिशन का उद्देश्य वन्य जीव संरक्षण, एक भारत-श्रेष्ठ भारत, क्लीन इंडिया-ग्रीन इंडिया अभियान का प्रचार-प्रसार करना है।

स्कूल के मीडिया प्रभारी अतुल कुमार मिश्र ने बताया कि यह साइकिल दल विजय सिंह राठौड़ के नेतृत्व में पूर्वी राजस्थान के झुंझुनू, सीकर, कुचामन, किशनगढ़, अजमेर (पुष्कर), मालपुरा, दूदू, टोंक, सवाई माधोपुर (रणथंभौर), दौसा, अलवर (सरिस्का), बहरोड़, कोटपूतली के अलावा हरियाणा के नारनौल जिले से होता हुआ पचेरी, बुहाना, सूरजगढ़ के मार्ग से लगभग 1100 किलोमीटर का भ्रमण कर पुनः बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी लौटेगा।

16 सदस्यीय छात्र दल आज साइकिल से प्रदेश के 13 जिलों के एक्सपीडिशन के लिए पिलानी से रवाना हुआ है।
16 सदस्यीय छात्र दल आज साइकिल से प्रदेश के 13 जिलों के एक्सपीडिशन के लिए पिलानी से रवाना हुआ है।

एक्सपीडिशन के लिए साइकिल दल प्रभारी विजय सिंह राठौड़ ने बताया कि यह दल रणथंभौर और सरिस्का में टाइगर सफारी भी करेगा। जहां वन विभाग के अधिकारी छात्रों को वन्य जीव संरक्षण के बारे में बताते हुए एक संगोष्ठी भी करेंगे।

राठौड़ ने बताया कि इस छात्र दल में सज्जन चौधरी (छात्र दल कैप्टन), अमन चिकारा, जतिन, हरिओम राय, कुशाग्र अर्णव, ऋषभ शर्मा, भविष्य अग्रवाल, सुधीर शर्मा, मनन वर्मा, अभिराज भाटी, मानवेंद्र सिंह, ध्रुव, अमन राव, पृथ्वीश कुमार, ऋषभ सिंह और अभिमन्यु गढ़वाल एक्सपीडिशन के लिए रवाना हुए हैं। भ्रमण के दौरान स्पोर्ट्स कोच कोच रजनीकांत शर्मा, विक्रम जांगिड़ तथा मेडिकल स्टाफ के कांतिलाल भी छात्रों के साथ रहेंगे।

छात्र दल को एक्सपीडिशन के लिए रवाना करते समय स्कूल के बरसर महेश चंद्र पांडे, मीडिया प्रभारी अतुल कुमार मिश्र, भद्र दत्त शर्मा तथा अन्य शिक्षक व छात्र भी उपस्थित थे।

Related Articles