[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बेहतर काम करने वाले हमेशा आते हैं याद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बेहतर काम करने वाले हमेशा आते हैं याद

बेहतर काम करने वाले हमेशा आते हैं याद

चूरू : अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खालिद तुगलक की सेवानिवृत्ति के अवसर पर मंगलवार को जिला मुख्यालय पर वार्ड 30 में स्थित ताजूशाह तकिया में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अभिनंदन किया गया। इस दौरान चूरू ब्लॉक के प्रधानाचार्य, व्याख्याता एवं अध्यापकों ने उपस्थित रहकर माल्यार्पण, साफा एवं शॉल ओढाकर खालिद तुगलक को सम्मानित किया और उनकी बेहतरीन सेवाओं की सराहना की।

इस मौके पर पूर्व एडीपीसी सांवर मल गहनोलिया ने कहा कि राजकीय सेवा में संवेदनशीलता और सहयोग की भावना के साथ काम करने वाले व्यक्ति सदैव अभिनंदनीय होते हैं। सहायक निदेशक बिजेंद्र दाधीच ने तुगलक की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि उनके मृदुल व्यवहार और संवेदनशील रवैये ने सदैव सभी का सहयोग किया।

इस दौरान किशन लाल गहनोलिया, मुंबई से सतार तगाला, आकिब तगाला, शिक्षक नेता उमरुद्दीन सैय्यद, याकूब खान, मुबारक तुगलक, भंवरलाल गुर्जर, फूलेसिंह बुरडक, आजाद सोनी, हवासिंह, लक्ष्मी नारायण ढाका, महेश सोनी, विजय पाल, रामकरण गोदारा, ताराचंद सहारण, कमलेश चौधरी, अनीता कंवर, जरीना बानो, शबनम बानो, एंजिला खान, पत्रकार पवन शर्मा, किशोरी लाल प्रजापत, जयप्रकाश सैनी, मुकुल भाटी, नरेंद्र सैनी, प्रताप सिंह, महेंद्र सिंह, सोनू कस्बा, मिलिंद चौधरी, सुहिता चौधरी, रमजान तुगलक, मोहम्मद तुगलक, रफीक, अमजद तुगलक, साजिद, साहिल, आमीन तुगलक, बिलाल, आरिफ, यूनुस मास्टर इत्यादि उपस्थित रहे।

इसी कड़ी में सीबीईओ कार्यालय में सीडीईओ गोविंद सिंह राठौड़, सीबीईओ ओम दत्त सहारण, बृजेंद्र दाधीच, हरि सिंह, हरिप्रसाद टाक, कुलदीप पूनिया, गीता भाटिया, मुकेश कंवर, राकेश चौधरी, आबिद खान, विनय सोनी, देवेंद्र राहड़,ब्लॉक के समस्त पीईईओ, यूसीईईओ ने उपस्थित रहकर माला, शॉल, श्रीफल इत्यादि भेंट कर तुगलक का सम्मान किया।

Related Articles