[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुजानगढ़ में पहले महिला शौचालय का उद्घाटन:केयरटेकर भी महिला कर्मचारी होगी, 3.87 लाख की लागत से हुआ निर्माण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

सुजानगढ़ में पहले महिला शौचालय का उद्घाटन:केयरटेकर भी महिला कर्मचारी होगी, 3.87 लाख की लागत से हुआ निर्माण

सुजानगढ़ में पहले महिला शौचालय का उद्घाटन:केयरटेकर भी महिला कर्मचारी होगी, 3.87 लाख की लागत से हुआ निर्माण

सुजानगढ़ : नगर परिषद की ओर से गांधी चौक में बनाए गए सुजानगढ़ के पहले महिला शौचालय का रविवार की शाम सभापति नीलोफर गौरी ने उद्घाटन किया। गौरी ने बताया कि महिला शौचालय के नहीं होने के कारण शहर के बाजार में आने वाली हजारों महिलाओं को परेशानी हो रही थी। जिसको देखते हुए नगर परिषद ने इस महिला शौचालय का 3.87 लाख की लागत से निर्माण करवाया है।

उन्होंने बताया कि इस शौचालय की केयरटेकर भी महिला कर्मचारी होगी। जल्दी ही बाजार में कुछ और जगह भी आधुनिक शौचालय और महिला शौचालय बनाए जाएंगे। उद्घाटन के दौरान उपसभापति अमित मारोठिया, सौरभ पीपलवा, हितेश जाखड़, सुनीता रावतानी, अंजू वेदी, अमजद खान, पार्षद शुगुफ्ता, लियाकत खान, इकबाल खान, इस्माइल खान, जाकिर क्याल, मोहनलाल मेघवाल, राकेश तंवर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Related Articles