रोड बनाने में ठेकेदार ने किसान की जमीन भी काम में ली और उसके मकान भी दबा दिए
गढ़वालों की ढाणी से गुजर रही दो डामर सड़कों का है मामला

खिरोड़ : राजस्व ग्राम गढ़वाल की ढाणी में डामर सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से मिलीभगत कर धांधली करने का मामला सामने आया है।
ग्रामीणों के मुताबिक गढ़वालों की ढाणी में किसान रामलाल गढ़वाल के घर के पास सड़क निर्माण को लेकर संबंधित ठेकेदार द्वारा सड़क का लेवल काफी नीचे किया जाना था। इसके लिए किसान रामलाल से जमीन भी ले ली गई और उस सड़क का लेवल भी सही नहीं किया गया। सड़क बनाने में लेवल नहीं किए जाने से किसान रामलाल के मकान काफी नीचे दब गए हैं। इससे बरसात के दिनों में मकान के पीछे बने जंगलों से पानी मकान में जाने की संभावना बन गई है। वहीं इस सड़क के निर्माण में कंक्रीट इत्यादि सही तरीके से नहीं डाली जा रही है। इसी प्रकार शिवराणों की जोहड़ी से मिठारवालों की ढाणी तक बनाई जाने वाली सड़क में भी गड़बड़ी की जा रही है। किसी खेत की तारबंदी से सटाकर सड़क बनाई जा रही है तो किसी खेत के निकट काफी जगह छोड़ी जा रही है, इससे किसानों में असंतोष है। क्षेत्र के नरेंद्र गढ़वाल, राजेंद्र धींवा आदि ने बताया कि इन दोनों सड़कों के निर्माण की देखरेख के लिए पीडब्ल्यूडी के उच्चाधिकारी भी मौके पर आ चुके हैं, मगर सड़क निर्माण में किसी भी तरह का फेरबदल नहीं किया गया है