झुंझुनूं : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाडेट में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया सेठ शिवदत्त राय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बड़ागांव में आयोजित 68 वि जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में 17 वर्ष आयु वर्ग में जिला स्तर पर बाडेट प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम के खिलाडिय़ों का विधालय में साफा व माला पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर कुश्ती प्रतियोगिता में जिला स्तर तीसरे स्थान पर रहे करण स्वामी व लैपटॉप प्राप्त करने वाली छात्रा कंचन का भी अभिनंदन किया गया. नेमीचंद सुडिया ने बताया कि विधालय की तीन छात्रा पायल, साक्षी व आईना का राज्य स्तरीय खो-खो टीम में चयन हुआ है। विद्यार्थियों का डीजे से गांव के मुख्य मार्गों से रैली निकाल कर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद, यज्ञपाल सिंह, रामकरण,मनरूप हेतराम भगवाना राम स्वामी, सुभाष आदि उपस्थित थे।