जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने शनिवार को झुंझुनूं पहुंचकर कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। जूली ने उपस्थित कांग्रेसीजनों से आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर चर्चा करते हुए एकजुट होकर चुनाव में उतरने का आह्वान किया। टीकाराम के झुंझुनूं पहुंचने पर समस्त कांग्रेसजनों ने उनका सूत की माला पहनाकर स्वागत किया एवं जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से झुंझुनूं कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा ने उन्हें चित्र भेंट कर सम्मान किया। राजस्थान मदरसा बोर्ड अध्यक्ष एमडी चोपदार ने टीकाराम जूली, सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल एवं झुंझुनूं कांग्रेस प्रभारी रामसिंह कस्वां को शेखावाटी क्षेत्र के सेना के शहीदों की स्मारिका भेंट की।
टीकाराम जूली ने इस दौरान प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा उपचुनावों में कांग्रेस पार्टी मजबूती से एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी और सभी सात विधानसभा सीटों पर विजय का परचम लहराएगी। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेतागण एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।