[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

वन विभाग की कार्रवाई:हरी लकडियों से भरी 3 पिकअप और टाटा 407 जब्त की, हरियाणा तस्करी की जा रही थी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़देशराजस्थान

वन विभाग की कार्रवाई:हरी लकडियों से भरी 3 पिकअप और टाटा 407 जब्त की, हरियाणा तस्करी की जा रही थी

वन विभाग की कार्रवाई:हरी लकडियों से भरी 3 पिकअप और टाटा 407 जब्त की, हरियाणा तस्करी की जा रही थी

झुंझुनूं : झुंझुनूं और चिडावा की वन विभाग टीम ने मिलकर कार्रवाई करते हुए शनिवार अलसुबह हरी लकड़ियों से भरी 3 पिकअप व एक टाटा 407 को जब्त किया है। चालकों को गिरफ्तार कर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। उप वन सरंक्षक बीएल नेहरा ने बताया कि टीम को मुखबीर के जरीए सूचना मिली की झुंझुनूं से अवैध रूप से हरी लकड़ियों की कटाई कर हरियाणा ले जाई जा रही है। इस पर टीम गठित कर बीड़ में नाकाबंदी कार्रवाई गई। इस दौरान हरी लकड़ियों से भरी तीन पिकअप और एक टाटा 407 आते हुए दिखाई दी।

रूकवाकर पूछताछ की तो चालक घबरा गए। संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। गाड़ियों की तलाशी ली तो उनमे हरी लकडिया भरी हुई मिली। जिस पर वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से लकड़ियों के परिवहन करने के मामले में गाड़ी चालक प्रविन्द्र, महिपाल, राहुल और विकास को गिरफ्तार कर लिया गया तथा गाडियां को जब्त कर वन क्षेत्र बीड़ में स्थित रेंज कार्यालय में लाया गया। उन्होंने बताया कि गाडियों में भरी हुई लकडियों का अनुमानित वजन 120 क्विंटल के करीब है। पूछताछ करने पर सामने आया है कि ये लकडियां हरियाणा तस्करी की जा रही थी।

Related Articles